इस प्यार की वजह से जो तुम मुझे दे रही हो
जिस तरह से तुम हो , वह होने की वजह से
क्योंकि तुम प्यार को वफ़ादारी से निभाती हो
मैं तुमसे कभी नहीं छिपाता
अपनी भावनाओं को ।
इन सभी छोटी-छोटी चीजों के लिए
जो जीवन भर तुम्हारी वजह से होती रही हैं
तुम्हारा उन सभी चीज़ों को गौर से करने के लिए
जिनसे हमारे सभी दिनों की सुबह होती रही है
इस शाश्वत मौन की बदौलत,
तुम मेरा सारा गुस्सा शांत कर देती हो
इस और कई और वजहों से
मुझे फिर कभी इस तरह का प्यार नहीं मिलेगा।
इस और कई और वजहों से
जब तुम यहाँ नहीं होती तो यह मेरे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है।
इस प्यार की वजह से जो तुम मुझे दे रही हो
क्योंकि तुम वही हो जो तुम हो,
क्योंकि तुम प्यार को वफ़ादारी से निभाती हो
मैनें अपनी भावनायें
तुमसे कभी गुप्त नहीं रख्खी
मुझे पता है कि हम कभी-कभी झगड़ते हैं,
हम बेवकूफ़ाना लफ़्ज़ों का इस्तेमाल करते हैं
बिना किसी ख़ास मसले के
और यह लगभग हमेशा मेरी गलती से ही होता है,
लेकिन फिर, किसी को दोष दिए बिना,
एक मिनट में हम सब कुछ भूल जाते हैं।
इस और कई और वजहों से
मुझे फिर कभी इस तरह का प्यार नहीं मिलेगा।
इस और कई और वजहों से
जब तुम यहाँ नहीं होती तो यह मेरे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है।
क्योंकि हम एक साथ रोये
और हमने अपनी खुशी साझा की,
क्योंकि वक्त का वजूद बेमायने हो गया
जब तुम पूरी तरह से मेरे साथ थी ।
इतनी ढेर सारी चीजों के लिए
जो जीवन भर मेरे साथ होती रही
इस वजह से और बहुत कुछ और की वजह से
मुझे तुम्हारी बराबरी का प्यार नहीं मिलेगा
इस और कई और वजहों से
जब तुम यहाँ नहीं होती तो यह मेरे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है।